चुनाव के बीच झारखंड में आयकर विभाग का एक्शन, CM सोरेन के निजी सचिव के ठिकानों पर छापेमारी देश By Nayan Datt On Nov 9, 2024 झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच आयकर विभाग का बड़ा एक्शन सामने आया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. आयकर विभाग की टीम इस छापेमारी को अंजाम दे रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रांची में 7 जबकि लोहनगरी जमशेदपुर के भी कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. यह भी पढ़ें 1186 सीसीटीवी, 12 भाषाओं में अनाउंसमेंट और वार रूम… दिव्य… Jan 12, 2025 PM मोदी कल जेड-मोड़ सुरंग का करेंगे उद्घाटन, भारत के लिए… Jan 12, 2025 मैं किसी पद का दावेदार नहीं, दुष्प्रचार कर रही है AAP…… Jan 12, 2025 इससे पहले 14 अक्टूबर को , जल जीवन मिशन में हुए घोटाला मामले को लेकर परिवर्तन निदेशालय की टीम ने हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत विभाग के कई इंजीनियरों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. कौन हैं सुनील श्रीवास्तव? सुनील श्रीवास्तव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव है, आयकर विभाग की टीम फिलहाल रांची के अशोक नगर स्थित सुनील श्रीवास्तव के आवास पर छापेमारी कर रही है. इस के साथ ही कई अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. कब है विधानसभा चुनाव? झारखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने में कुछ ही दिन का समय बचा है. इसी बीच आयकर विभाग ने यह एक्शन लिया है. झारखंड की 81 सीट पर दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण की 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसी के बाद 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.