सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी, रायपुर आई मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Nov 7, 2024 रायपुर। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को फिरौती और जान से मारने की धमकी के मामले में मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंची हुई है.. जहां मुंबई पुलिस और रायपुर साइबर टीम ने आरोपी फैजान को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की मुंबई पुलिस की तरफ से आरोपी को नोटिस भी दिया गया है। सूत्रों की माने तो मुंबई पुलिस की तरफ से पूछताछ की जा रही है कि आखिर किसके इशारे पर फोन किया गया। इन सब के पीछे कोई गैंग तो नहीं है। या फिर फिरौती मांगने के पीछे क्या उद्देश्य है। यह भी पढ़ें पहले पैसे उधार लेता था, फिर गंगाजल में साइनाइड मिलाकर मार… Jan 7, 2025 बीजापुर : नक्सली हमले के अगले दिन CRPF महानिदेशक छत्तीसगढ़… Jan 7, 2025 बीजापुर नक्सली हमले के शहीदों को CM साय ने दी श्रद्धांजलि,… Jan 7, 2025 ऐसे तमाम सवालों पर आरोपी से पूछताछ की गई। इस धमकी से बॉलीवुड में एक बार फिर से दहशत फैल गई है। धमकी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी का कॉल ट्रेस किया था और उसकी लोकेशन रायपुर की निकली, इसके बाद पुलिस की टीम रायपुर आ गई है और यहां पर आकर मुंबई पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.