खरगोन में चलती कार में लग गई आग, जलकर हुई पूरी तरह से खाक मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 6, 2024 खरगोन। मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लॉक के बलवाड़ा मे इंदौर इच्छापुर हाईवे पर स्थित ग्वालू घाट डबल पुलिया पर मंगलवार को ओंकारेश्वर दर्शन कर सूरत जा रहे रवि भाई कालसरिया सहित सवार चार लोगों की कार में अचानक आग लग गई। कार चालक मयुर ने कार में धुआं निकलते देख उसे तत्काल रोक दिया व सभी सवार सकुशल बाहर निकले व देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची व निर्माणधीन हाइवे से पानी का टैंकर बुलाकर ग्रामीणों की मदद से आग आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है आपको बता दें की घटना का वीडियो सामने आया है यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.