अनूपपुर में पिकअप पलटी, 13 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 6, 2024 अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में एक पिकअप अनियंत्रित हो गई और पलट गई इस हादसे में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं बताया जा रहा है कि सभी अमरकंटक से दर्शन करके लौट रहे थे और पिकअप में 18 लोग सवार थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को अनूपपुर से 15 किलोमीटर पहले यह हादसा हुआ है हादसे में एक महिला और अमन नाम के युवक को शहडोल मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भी पढ़ें 62 में से 20 जिलों में ही बनाए जा सके अध्यक्ष… मध्य प्रदेश… Jan 15, 2025 महाकाल के करीब से दर्शन कराने के लिए लेनदेन के ऑडियो-वीडियो… Jan 15, 2025 मध्य प्रदेश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से रोशन… Jan 15, 2025 पिकअप में सवार सभी लोग कोतमा के गांव पंचायत कोठी के रहने वाले हैं यात्रियों का कहना है कि पिकअप चालक शराब के नशे में पिकअप चला रहा था, जिला चिकित्सालय में ड्यूटी डॉक्टर मोहम्मद ने बताया है कि अस्पताल में उपचार के लिए 11 लोगों को भर्ती कराया गया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.