छत्तीसगढ़ के इस मेडिकल कॉलेज में एक साथ 20 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Nov 6, 2024 राजनांदगांव : मेडिकल कॉलेज में आज 20 डॉक्टरों ने एक साथ सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपना यह इस्तीफा कॉलेज के डीन को सौंपा है जिसे डीन ने आगे प्रेषित कर दिया है। अब शासन जो भी निर्णय लेगी उसके हिसाब से तय होगा कि सभी डॉक्टर वापस अपनी ड्यूटी पर लौटते हैं या नहीं यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़: संगठन में अंदरूनी कलह से परेशान, 9 नक्सलियों ने… Jan 11, 2025 रायपुर : बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत का लिंटर गिरने से दो… Jan 11, 2025 लोहा फैक्ट्री में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, 40 घंटे में मलबा… Jan 11, 2025 दरअसल सरकार द्वारा डॉक्टरों के ड्यूटी टाइम के बाद क्लीनिक नहीं चलाने का जो निर्णय लिया गया है उसी के विरोध में 20 डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। इधर एक साथ 20 डॉक्टरों के इस्तीफा देने से मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था का आलम है। मरीजों को इलाज के लिए बचे हुए डॉक्टरों के पास लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता पवन जेठवानी ने बताया कि एक साथ 20 डॉक्टरों ने इस्तीफा डीन को सौंपा है जिसे शासन स्तर पर भेज दिया गया है। व्यवस्था को सुधारने के लिए उनके इस्तीफे पर पुनर्विचार करने के लिए बैठक आयोजित की गई है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.