बहन की ससुराल पहुंचे भाई को जीप से कुचलने का प्रयास, पड़ोसियों समेत पांच घायल मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 5, 2024 बैतूल। जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम मांडवी में सोमवार शाम घर के बाहर बैठे लोगों को जीप चालक ने कुचलने का प्रयास किया। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपित और फरियादी आपस में रिश्तेदार हैं। फरियादी अपनी बहन के बुलावे पर उसकी ससुराल पहुंचा था, जहां ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ बदसलूकी की और जीप से कुचलने का प्रयास किया। पड़ोस में रहने वाले उसके कुछ रिश्तेदार भी जीप की चपेट में आकर घायल हो गए। यह है घटनाक्रम प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेश नरवरे को उसकी बहन ने सूचना दी थी कि ससुराल के लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इस पर वह अपने चाचा के बेटे को लेकर मांडवी पहुंचा। धर्मेश ने बताया कि बहन के ससुराल में पहुंचने पर उसे बहनोई और उनके भाइयों ने विवाद कर मारपीट का शिकार बनाया। ग्रामीणों ने उसे बचाया और वह पड़ोस में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर चला गया था। यह भी पढ़ें हरदा में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने पिया कीटनाशक, इलाज के… Jan 25, 2025 शहडोल में मामा ने सगे भांजे को मारा तीर, तड़प – तड़प… Jan 25, 2025 बैतूल में जन्मदिन मना कर लौट रहे दो दोस्तों की बाइक को… Jan 25, 2025 इसी दौरान बहनोई मोटू बारपेटे का भाई सोनू और उसके साथी रामकिशोर हारोडे ने घर से जीप बाहर निकाली और सामने के घर में मौजूद लोगों को कुचलने का प्रयास किया। जीप की टक्कर में मकान का गेट क्षतिग्रस्त हुआ। इसके बाद दोबारा जीप रिवर्स कर कर वहां बैठे लोगों पर चढ़ाने का प्रयास किया। इसमें पांच लोग घायल हुए, जिनमें दो महिलाओं को गंभीर चोट आई है। धर्मेश ने आरोप लगाया कि उन्होंने आठनेर थाने में घटना की जानकारी दी है, लेकिन पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया है। आठनेर थाना प्रभारी बबीता धुर्वे ने बताया कि जीप को जब्त कर लिया गया है। घायलों के बयान के आधार पर संबंधितों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.