रायसेन में वन विभाग अलर्ट ड्रोन कैमरा डॉग स्क्वायड टीम सहित बाघ को पकड़ने रखा पिंजरा मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 4, 2024 रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के ग्राम दिमाड़ा में बाघ की दहशत बरकरार है। जिले भर के लगभग 55 वन कर्मी यहां डॉग स्क्वायड टीम के साथ हाथों में लाठियां लेकर पहुंचे। इसके बाद योजना बनाकर गोहिया नाले के नजदीक बाघ को पकड़ने पिंजरा लगाया गया है पिंजरे में बकरी को बांधा गया है। बाघ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम ने योजनाबद्ध तरीके से पिंजरे में बकरी को बांध दिया है। ताकि जैसे ही टाइगर बकरी का शिकार करने वहां पहुंचे और पिंजरे में कैद हो जाए। मालूम हो कि बाघ का मूवमेंट पिछले 5 दिनों से यहां देखा जा रहा है। यह भी पढ़ें ‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल… Jan 9, 2025 कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात… Jan 9, 2025 मुरैना में पुलिस और वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत के… Jan 9, 2025 वहीं आसपास के ग्रामीण भय के साये में जी रहे हैं। रविवार को सुबह से बाघ का रेस्क्यू चल रहा है लेकिन बाघ का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। अब वन कर्मी यहां डेरा डाले हुए हैं। वह सामूहिक रूप से भोजन भी करते देखे जा रहे हैं। रायसेन जिले से वनकर्मियों की टीम सुल्तानपुर, बाड़ी, बम्होरी, गौहरगंज, विवेका से रेस्क्यू जारी है और 55 वन कर्मी यहां पर मौजूद हैं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.