टीकमगढ़ में युवक ने कुएं में लगाई छलांग ,गहरे पानी में डूबा मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 1, 2024 टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पुरानी टिहरी मोहल्ला में अहिंसा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को एक युवक ने कुएं में छलांग लगा दी, युवक कुएं में गहरे पानी में डूब गया है परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया कोतवाली पुलिस का कहना है कि सुबह 9 बजे पुरानी टिहरी में अहिंसा पेट्रोल पंप के पास बने कुएं में एक युवक के डूबने की जानकारी प्राप्त हुई। यह भी पढ़ें 62 में से 20 जिलों में ही बनाए जा सके अध्यक्ष… मध्य प्रदेश… Jan 15, 2025 महाकाल के करीब से दर्शन कराने के लिए लेनदेन के ऑडियो-वीडियो… Jan 15, 2025 मध्य प्रदेश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से रोशन… Jan 15, 2025 परिजनों का कहना है कि युवक का नाम राजेश है पुलिस ने तत्काल एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया, एसडीआरएफ के जवान कुएं में युवक की तलाश करने में जुट गए हैं। लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला है, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और कुएं में युवक की तलाश की जा रही है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.