33 करोड़ देवी देवताओं की तस्वीरें पटाखा निर्माताओं को उपलब्ध करवा दें… हिंदू संगठनों से परेशान पटाखा विक्रेताओं ने दी सलाह मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 1, 2024 यह भी पढ़ें महाकुंभ में उमड़ी भीड़ ने बढ़ाई रेलवे की चिंता…अब एक ट्रेन… Jan 16, 2025 ग्वालियर में तहसीलदार पर दुष्कर्म की एफआईआर, महिला बोली-… Jan 16, 2025 भोपाल से हैं ‘महाकुंभ’ की सुंदर साध्वी, पिता… Jan 16, 2025 इंदौर: एक तरफ लोगों में दीपावली को लेकर लोगों में ख़ासा उत्साह है तो वही पटाखा विक्रेता इन दिनों दहशत में है। दरअसल बजरंग दल सहित हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पटाखे की दुकान पर पहुंचकर दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं। संगठन के कार्यकर्ता पूरी दुकान की तलाशी ले रहे हैं और ये पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि किसी पटाखे पर देवी देवताओं की तस्वीर तो नहीं लगी है। दुकानदारों का आरोप है कि इस दौराव वे पूरा सामान दुकान में फैला देते हैं, कार्यकर्ताओं की इस करतूत से व्यापारी परेशान हो चुके हैं और उन्होंने प्रशासन और हिंदू संगठन से मांग की है कि वे 33 करोड़ देवी देवताओं की तस्वीर पटाखा निर्माताओं को उपलब्ध करा दें ताकि वे पटाखा का निर्माण करते समय सावधानी बरतें। इसके अलावा व्यापारियों ने प्रशासन से भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है ताकि उन्हें व्यवसाय में हो रही परेशानी से मुक्ति मिल सके। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.