सलमान खान-जीशान सिद्दीकी को दी थी धमकी, नोएडा से गुरफान खान अरेस्ट मनोरंजन By Nayan Datt On Oct 29, 2024 बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लड़के का नाम गुरफान खान है, जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है. शुक्रवार को जीशान सिद्दीकी के कार्यालय में धमकी भरा फोन आया था. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. यह भी पढ़ें सईद जाफरी और कियारा आडवाणी के बीच है खास रिश्ता, जानकर आपको… Jan 8, 2025 एक्टर के प्यार में धोखा खाया, फिर की पाकिस्तानी क्रिकेटर से… Jan 7, 2025 पहली फिल्म से ही कंगना रनौत से भिड़ने को तैयार अजय देवगन के… Jan 4, 2025 पुलिस के मुताबिक, आरोपी गुरफान खान की गिरफ्तारी रविवार को हुई है. नोएडा क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अरेस्ट किया है. एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपी को निर्मल नगर पुलिस को हैंड ओवर किया गया है. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.