महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक ही चरण में अगले महीने होंगे, जिसके लिए सभी पार्टियों के उम्मीदवार घोषित किए जा रहे हैं. इसी कवायद में अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से एनसीपी अजीत पवार गुट ने पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. उनके सामने शरद पवार वाली एनसीपी ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को उम्मीदवार बनाया है. सना मलिक ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद रोड शो किया.
सना मलिक के रोड शो के दौरान उनके पिता नबाव मलिक भी उनके साथ मौजूद रहे. उनके रोड शो के दौरान काफी भीड़ उमड़ी. रोड शो के बाद सना मलिक ने कहा किआज का दिन बहुत अहम है. यह मेरे लिए बहुत भावुक करने वाला दिन है क्योंकि मैं एक नई शुरुआत कर रही हूं, हालांकि यह मेरी राजनीति में शुरुआत नहीं है लेकिन मैं पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हूं.
पहली बार लड़ रहीं विधानसभा चुनाव
उन्होंने आगे कहा कि मैं पहली बार विधानसभा चुनाव ऐसी जगह से चुनाव लड़ रही हूं जहां से मेरे पिता पहले ही विधायक रह चुके हैं. अब उनकी जगह पर लड़ना और जगह लेना मेरे लिए बहुत इमोशनल पल है, खासकर जब हमारे परिवार में बहुत सारी परेशानियां हो चुकी हैं लेकिन लोग जानते हैं कि हम कितने हिम्मतवाले हैं, कितने लड़ने वाले हैं. हमने अपने परिवार की परेशानियों को कभी लोगों के सामने नहीं आने दिया और उनकी गैर -मौजूदगी में भी हमने अणुशक्ति नगर के लोगों के लिए पूरी ताकत से काम किया.
सना मलिक हमारे लिए सही उम्मीदवार
यही नहीं उन्होंने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि लोगों ने मुझ पर विश्वास दिखाया और वो जानते हैं कि यह लड़की अपने पिता के साथ काम कर रही थी और उनके बिना भी काम किया. लोग हमारे प्यार करते हैं. इसलिए लोग जानते हैं कि यह लड़की (सना मलिक) हमारे लिए सही उम्मीदवार है. हम लड़ेंगे भी और जितेंगे भी सिर्फ इस आधार पर कि, काम किया है काम करेंगे. उन्होंने इस क्षेत्र में रहे ड्रग्स मामले को लेकर और परिवारवाद को लेकर भी बात की.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.