इंदौर : क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी और खोए हुए 102 मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है। इसकी कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने सभी फरियादियों को थाना बुलाकर उनको, उनका खोया फोन लौटा दिया। अपना कीमती मोबाइल पाकर फरियादियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम चोरी और गुम हुए मोबाइल की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से शिकायत दर्ज करती है। इसके बाद, उन मोबाइलों के आईएमईआई नंबर सहित अन्य डेटाबेस के माध्यम से उसकी तलाश की जाती है। इसी के तहत 1 महीने के अंदर क्राइम ब्रांच ने 102 गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला। रिकवर किए गए मोबाइल फोन को पुलिस ने उन फरियादियों को लौटा दिया।
अपने खोए हुए फोन पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था। सबने इसके लिए क्राइम ब्रांच की पूरी टीम को धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि इस साल क्राइम ब्रांच लूटे गए और गुम हुए कुल 871 मोबाइल आम जनता को लौटा चुका है, जो मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.