मंडला में नहर में डूबा युवक हुई मौत, पिंडरई उपथाना क्षेत्र की घटना मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 28, 2024 मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पिंडरई क्षेत्र में रविवार को एक युवक का शव नहर में मिला है, पिंडरई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम पप्पू रजक था। युवक के बड़े भाई का कहना है कि पप्पू मजदूरी करता था और शनिवार से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। काफी उसको तलाश भी किया गया, इस दौरान स्टेशन मार्ग स्थित नहर की पुलिया के पास उसका शव मिला, इस पूरे मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनपुर सिविल अस्पताल भेजा गया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.