सागर में रहवासी इलाके में घुसा 8 फीट लंबा अजगर, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 28, 2024 सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में आने वाले रहली में रहवासी इलाके में करीब 8 फीट लंबा अजगर घुस गया, मकान में अजगर को देखकर लोग डर गए और आसपास लोगों की भीड़ लग गई, मामले की सूचना वन विभाग को दी गई वन विभाग की टीम स्नेक कैचर के साथ मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया गया। अजगर झाड़ियों के बीच में छुप गया था काफी देर बाद स्नेक कैचर अर्जुन बाबा ने अजगर को पकड़ लिया। यह भी पढ़ें ‘पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला को किया डिजिटल… Jan 9, 2025 कबूतरों का हत्यारा पड़ोसी, गर्दन मरोड़कर 28 को मारा; किस बात… Jan 9, 2025 मुरैना में पुलिस और वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत के… Jan 9, 2025 स्नेक कैचर का कहना है कि रेस्क्यू में पकड़ा गया सांप अजगर का बच्चा है और करीब 8 फीट लंबा है। समय रहते लोगों ने उसे देख लिया जिससे कोई भी घटना नहीं हुई है, वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित का कांसल पिपरिया के जंगल में छोड़ दिया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.