झारखंड चुनाव में बुलडोजर की एंट्री, BJP प्रत्याशी ने सोरेन के मंत्री को दी सीधी चुनौती

झारखंड में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर पार्टियों में जुबानी वार-पलटवार का सिलसिला भी शुरू हो गया है. यही नहीं झारखंड में बयानबाजी के साथ-साथ बुलडोजर की एंट्री भी हो गई है. हाल ही में कांग्रेस के जामताड़ा से प्रत्याशी इरफान अंसारी ने बीजेपी नेत्री सीता सोरेन को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसको लेकर अब बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने पलटवार किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनके घर पर बुलडोजर चलाने की बात कही.

पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सह भवनाथपुर सीट से प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मंत्री इरफान मियां आपने जो सीता भाभी के लिए अपशब्द बोला है. सरकार बनते ही इसका जवाब आपके घर पर बुलडोजर चला कर दूंगा.” इरफान अंसारी ने जवाब देते हुए लिखा, “भाजपा बौखला गई है, भाजपा ने अपना स्तर इतना गिरा लिया है कि झूठ के सहारे जामताड़ा की जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है. मां को सम्मान, बहना को सम्मान , भाभी को सम्मान करने का तरीका मुझे ना सिखाएं.”

“रिजेक्टेड माल” कहने का आरोप

इरफान अंसारी ने जामताड़ा में नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेत्री सह बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन पर टिप्पणी करते उन्हें “रिजेक्टेड माल ” कहा था, ऐसा सीता सोरेन और बीजेपी के नेता आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव समेत आला अधिकारियों को नोटिस किया जारी है साथ ही तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट तलब करने के लिए भी कहा है.

“यह कांग्रेस की संस्कृति”

इस मामले पर बीजेपी नेता प्रतुल शाह ने कहा कि मंत्री इरफान अंसारी ने एक आदिवासी विधवा के बारे में जो कुछ कहा है वह झारखंड की राजनीति के इतिहास में अक्षम्य है, अकल्पनीय है. उन्होंने सीता सोरे को रिजेक्टेड माल कहा, तो यह कांग्रेस की संस्कृति है और यह कांग्रेस के लिए कोई नई बात नहीं है. इरफान अंसारी माफी मांगने की बजाय आक्रामक हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने कुछ नहीं कहा है और वीडियो क्रॉप कर दिया गया है. अब EC ने संज्ञान लिया है और इरफान अंसारी के खिलाफ FIR दर्ज की है. झारखंड के आदिवासी, झारखंड की जनता और यहां के वोटर्स झारखंड की इस सरकार को वोट से उखाड़ फेंकने जा रहा है, जिसमें एक आदिवासी विधवा के लिए रत्ती भर भी सम्मान नहीं है.”

मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग

इसके साथ ही शुक्रवार को बीजेपी की राज्य इकाई ने इरफान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन से इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की भी है. वहीं इससे पहले इरफान अंसारी ने एक्स पर एक ही पोस्ट कर कहा था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने लिखा,”झूठे वीडियो के सहारे सियासी खेल: भाजपा और सीता सोरेन के खिलाफ मानहानि का 100 करोड़ का दावा, चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत करेंगे, यह स्पष्ट है कि भाजपा और सीता सोरेन द्वारा मेरे वीडियो को काट-छांट कर गलत तरीके से पेश किया गया है.”

सीता सोरेन का नाम न लेने का दावा

इरफान अंसारी ने अपनी लंबी पोस्ट में दावा किया कि उन्होंने ओरिजिनल वीडियो में सीता सोरेन का नाम तक नहीं लिया.उन्होंने लिखा, “भाजपा की चालबाजियों ने मेरे खिलाफ झूठ फैलाने के लिए वीडियो को क्रॉप कर पेश किया जा रहा है. भाजपा में आते ही उन्होंने अपना स्तर इतना गिरा लिया है कि झूठ के सहारे जामताड़ा की जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     नेहरू-गांधी भी थे प्रयागराज की इस कचौड़ी के दीवाने, महाकुंभ में आप भी लें इसका स्वाद     |     देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश, बिजली जाने के बाद से घर से आई बदबू तो हुआ खुलासा     |     आधी रात में जंगल में खत्म हुआ कार का पेट्रोल, 112 पर डॉयल किया तो पुलिस ने पहुंचाया     |     दतिया में निलंबित शिक्षक से 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया बाबू, बहाली के लिए मांगे थे रुपये     |     जमीन के टुकड़े के लिए रिश्तों का कत्ल, बड़े पापा ने भतीजे को उतार दिया मौत के घाट     |     सिंगरौली में ढाबे के बंद कमरे में मिले दो शव, फैली सनसनी ,पुलिस ने कही ये बात     |     तेंदुआ के मुंह से पोती को निकाल कर ले आई दादी, घायल का इलाज जारी     |     ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे मामा – भांजे, पोल से टकरा गई कार, दर्दनाक मौत     |     कटनी में ATM ब्लास्ट से होटल में लगी भीषण आग, 15 जनवरी को होना था उद्घाटन     |     शहडोल में देर रात अस्पताल में इलाज कराने पहुंच गया भालुओं का झुंड, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें