डिंडौरी। कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से स्कॉर्पियो वाहन से डिंंडौरी लाई जा रही अंग्रेजी शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह मुखबिर से अवैध शराब के परिवहन के संबंध में सूचना मिली थी। सूचना पर आरटीओ कार्यालय के पास डिंडौरी में डिंडौरी जबलपुर मेन रोड के पास नाका बंदी की गई। थोड़ी देर में एक सफेद रंग का स्कॉर्पियो वाहन आता दिखा।
पुलिस ने जब्त की अवैध शराब
पुलिस को रोकने पर चालक स्कॉर्पियो को मेन रोड किनारे से उतारकर भगाकर ले जाने की कोशिश करने लगा। गाड़ी रोड के किनारे लगे पेड़ से टकराकर नीचे गड्ढे में फंस गई। उसमें दो लोग बैठे थे, जिनके नाम पवन कुमार गर्ग उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया थाना समनापुर और सच्चिदानंद उर्फ सचिन दुबे उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक नर्मदागंज डिंडौरी हैं। वाहन के अंदर रखी कुल 170 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। जब्त अवैध की कीमत 1 लाख 76 हजार और जब्त वाहन की कीमत 10 लाख बताई गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.