इंदौर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से भागा कैदी पुलिस ने सूरत से पकड़ा, पूछताछ जारी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 24, 2024 इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से भागे उज्जैन जेल के कैदी इरफान लाला को संयोगितागंज थाने की स्पेशल टीम और जेल प्रहरी ने गुजरात पुलिस की मदद से पकड़ा है। जिसमें टीम ने कैदी इरफान लाला व उसके गुजरात में उपस्थित रिश्तेदारों के संबंध में हर छोटी से छोटी जानकारी एकत्रित की और गुजरात पुलिस से आरोपी की लोकेशन ट्रेस करवाई और फिर संयोगितागंज थाने की टीम के साथ जेल प्रहरी ने घेराबंदी कर उसे सूरत से धर दबोचा। यह भी पढ़ें देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश, बिजली जाने के बाद से… Jan 10, 2025 आधी रात में जंगल में खत्म हुआ कार का पेट्रोल, 112 पर डॉयल… Jan 10, 2025 दतिया में निलंबित शिक्षक से 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया… Jan 10, 2025 गौरतलब है कि आरोपी इरफान लाल को कैंसर के उपचार के लिए उज्जैन की जेल से लेकर इंदौर आए थे। जहां सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। इस दौरान उसने मौका पाकर अपना हाथ हथकड़ी से निकाला और अस्पताल से फरार हो गया। जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया था। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.