हमें आतंकवाद और टेटर फंडिंग से मजबूती से लड़ना होगा… ब्रिक्स समिट में बोले पीएम मोदी देश By Nayan Datt On Oct 23, 2024 पीएम मोदी ने बुधवार को ब्रिक्स समिट को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स विभाजनकारी नहीं जनहितकारी है. वैश्विक संस्थाओं में सुधार के लिए आवाज उठानी होगी. हम सुरक्षित समृद्ध भविष्य के लिए सक्षम हैं. इस दौरान पीएम ने आतंकवाद के खिलाफ भी आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि हमें आतंकवाद और टेटर फंडिंग से मजबूती से लड़ना होगा. हमें युवाओं को कट्टरपंथ की ओर जाने से रोकना होगा. भारत युद्ध नहीं संवाद और कूटनीति का समर्थन करता है. यह भी पढ़ें जिसे किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूजा…ग्रामीण भारत… Jan 4, 2025 दिल्ली और पंजाब में सीरियल बम ब्लास्ट की साजिश रच रहा… Jan 3, 2025 मणिपुर में थम नहीं रही हिंसा, कांगपोकपी जिले में भीड़ ने SP… Jan 3, 2025 पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह हमने कोविड को हराया, उसी तरह सुरक्षित, मजबूत और समृद्ध भविष्य के लिए नए अवसरों के सृजन के लिए भी सक्षम हैं. आतंकवाद के मामले पर पीएम ने कहा कि इससे निपटने के लिए हम सभी को सर्वसम्मति से सहयोग करना होगा. ऐसे गंभीर मामले पर दोहरे मानदंडों की कोई जगह नहीं है. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.