शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में देहात थाना क्षेत्र में शिवपुरी झांसी लिंक रोड़ पर बाइक सवार पिता और उसके दो बेटों में शनिवार की शाम को एक अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी। आपको बता दें कि तीनों लोग घायल हो गए थे जिनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यहां पर इलाज के दौरान मनीराम जाटव की मौत हो गई है ,उसके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है पुलिस ने मामला दर्ज कर रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीराम मगरूरा गांव का रहने वाला था और मकान बनाने का कार्य करता था। शनिवार को अपने दोनों बेटे साहिल और सचिन के साथ बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था, तभी शिवपुरी झांसी लिंक रोड़ पर उसकी बाइक में का अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से भाग गया। हाईवे से गुजर रही एंबुलेंस से तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां पर मनीराम की मौत हो गई है, पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.