गाड़ी पंचर कर दंपति के साथ लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 18, 2024 इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दिनों देर रात वाहन पंचर करके दंपति से लूटपाट करने मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाश दंपत्ति के गहने व अन्य सामान लूट कर फरार हो गए थे। इस पूरे मामले में बड़गोंदा पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। पूरा मामला 8 अक्टूबर 2024 का है। जहां देर रात दंपति इंदौर लौट रहे थे तभी बदमाशों ने सड़क पर रापी फैंक उनकी गाड़ी पंचर कर दिया था। जब दंपति कार का टायर बदल रहे थे तब पांच बदमाश आ धमके और उनके साथ सोना चांदी के गहने व अन्य सामान लूटकर फ़रार हो गए। इस मामले में ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया था जिसके बाद कई टीमों को इनकी धरपकड़ के लिए लगाया था जिसमें क्षेत्र की मुख्य बदमाश कान्हा को गिरफ़्तार किया है जिसके ऊपर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज हैं। वहीं इसके साथ चारों आरोपियों को गिरफ़्तार किया है जबकि उनके ऊपर भी कई अपराध दर्ज है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.