अशोकनगर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 17, 2024 अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में बुधवार को माता मंदिर के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। गुरुवार की सुबह जब लोगों ने शव को देखा तो तत्काल मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। यह भी पढ़ें सिवनी में बोरवेल मशीन में घुसा अजगर, कड़ी मशक्कत के बाद किया… Jan 15, 2025 मॉर्निंग वॉक पर निकले इंदौर महापौर के पिता के साथ बड़ा… Jan 15, 2025 छिंदवाड़ा में 19 घंटे से कुएं में फंसी तीन मजदूरों की जान,… Jan 15, 2025 युवक के बेटे का कहना है कि उसका पिता नशा का करता था जो बुधवार की रात को घर से बाहर जाना चाहता था। लेकिन जब परिजनों ने घर का दरवाजा बंद कर ताला लगा दिया तो छत से कूदकर भाग गया था, आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति शराब के नशे में ट्रेन की चपेट में आया होगा, पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.