जबलपुर में शराब पीने से रोका तो एक व्यक्ति को उतार दिया गया मौत के घाट मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 14, 2024 जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में दशहरा पर घूमकर लौटे एक व्यक्ति को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना सोमवार सुबह की है ,जब युवक बाइक से अपने घर पहुंचा था अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। मृतक युवक का नाम नवीन शर्मा है जो ऑटोमोबाइल पार्ट्स की दुकान पर काम करता था घमापुर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों का कहना है कि घर के पास बैठकर कुछ बदमाश शराब पी रहे थे नवीन ने उन्हें यहां बैठकर शराब पीने से मना किया था। यह भी पढ़ें 62 में से 20 जिलों में ही बनाए जा सके अध्यक्ष… मध्य प्रदेश… Jan 15, 2025 महाकाल के करीब से दर्शन कराने के लिए लेनदेन के ऑडियो-वीडियो… Jan 15, 2025 मध्य प्रदेश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से रोशन… Jan 15, 2025 जिसके बाद नवीन को मौत के घाट उतार दिया गया। नवीन सोमवार की सुबह घर पहुंचा तो उसने देखा कि कुछ लोग उसके घर के पास बैठकर शराब पी रहे हैं। जब उसने लड़कों से कहा कि यहां पर बैठकर शराब न पिए तो नवीन और बदमाशों के बीच झगड़ा हो गया, आरोपियों ने चाकू निकालकर नवीन पर हमला कर दिया पुलिस ने बदमाशों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.