अतीक और अशरफ को अनजानों ने मारा, उसी पैटर्न पर बाबा सिद्दीकी की हत्या

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले तीनों शूटर उन्हें पहले से नहीं जानते थे. वारदात के वक्त भी उन्हें ये नहीं पता था कि उनके टारगेट पर कौन आदमी है. उन्हें ये भी नहीं पता था कि जिस व्यक्ति को वह गोली मारने जा रहे हैं, उसकी हत्या की वजह क्या है. वह तो केवल अपने हैंडलर के इशारे पर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. यह स्थिति ठीक उसी तरह की है, जैसे प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हुई थी. अतीक अशरफ के हमलावर भी उन्हें ठीक से नहीं जानते थे.

उन हमलावरों ने भी वही किया, जो उनके हैंडलर ने करने के लिए कहा था. बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने तीन में से दो हमलावरों को अरेस्ट कर लिया. जबकि तीसरे बदमाश और उनके हैंडलर की तलाश कराई जा रही है. पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह बाबा सिद्दीकी को पहले से नहीं जानते थे. उन्हें तो जब टारगेट मिला तो पता चला कि वह जिस व्यक्ति की हत्या करने जा रहे हैं, उसका नाम बाबा सिद्दीकी है. हालांकि अब भी उन्हें नहीं पता कि बाबा सिद्दीकी क्या करते थे या फिर उनकी हत्या क्यों करनी है.

टारगेट जिंदा नहीं बचना चाहिए, केवल यही था लक्ष्य

बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्हें बस इतना पता था कि हैंडलर ने जो आदेश दिया, बस उस टारगेट पर गोली चलाना है. इसमें यह ध्यान रखना है कि जिस व्यक्ति पर गोली चलाई जा रही है, वह जिंदा नहीं बचना चाहिए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों से काफी पूछताछ के बाद भी अभी तक वारदात का मोटिव सामने नहीं आया है. पुलिस को आशंका है कि इन बदमाशों को वारदात के लिए डॉयरेक्ट करने वाला जिशान अख्तर है. वह बीते 4 महीने से बाबा सिद्दीकी का रेकी कर रहा था. उसे बाबा सिद्दीकी के एक-एक रुटीन की खबर थी. ऐसे में उसे निश्चित रूप से पता होगा कि वारदात का मोटिव क्या है. हालांकि वह भी अपने आका के इशारे पर काम कर रहा था. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

डेढ़ साल पहले मारे गए अतीक और अशरफ

प्रयागराज में पुलिस सुरक्षा में मेडिकल कराने पहुंचे माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को तीन बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था. बदमाशों ने कुल 18 राउंड गोलियां चलाई थीं. इसमें से 8 गोली अतीक को लगी थी, जबकि 6 गोलियां उसके भाई अशरफ को. पुलिस ने मौके से ही तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया था. पुलिस की पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया था कि उन्हें अतीक के बारे में पहले से कुछ भी मालूम नहीं था. उन्हें तो जब इनकी रेकी करने के लिए कहा गया तो रेकी किया और जब गोली मारने के लिए कहा गया तो गोली मार दी.

पिछले साल 24 जनवरी को हुई अतीक की हत्या

प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या हुई थी. इस वारदात में अतीक अहमद का बेटा असद भी शामिल था. पुलिस के मुताबिक इस वारदात का मास्टरमाइंड साबरमती जेल में बंद खुद अतीक अहमद था और इस वारदात की योजना बरेली जेल में बंद उसके भाई अशरफ ने बनाई थी. इस मामले में पुलिस ने अतीक, अशरफ, असद समेत कुल 9 लोगों को नामजद किया था. इसी मामले में पूछताछ के अतीक और अशरफ को प्रयागराज लाया गया था और पुलिस 15 अप्रैल की रात 10 बजे भारी सुरक्षा के बीच इनका मेडिकल कराने के लिए कॉल्विन अस्पताल ले गई थी. जहां पत्रकार बनकर आए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     मॉर्निंग वॉक पर निकले इंदौर महापौर के पिता के साथ बड़ा हादसा, कार ने मारी टक्कर     |     छिंदवाड़ा में 19 घंटे से कुएं में फंसी तीन मजदूरों की जान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…     |     चाइनीज मांझे से दोस्त के साथ जा रहे युवक की सांस नली कटी, दर्दनाक मौत     |     यात्रा कराने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     PM मोदी आदिवासी समाज के उत्थान को हमेशा प्राथमिकता देते हैं- CM साय     |     इंदौर के अपोलो मॉल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी     |     छतरपुर में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में मौत     |     CM साय की पहल पर मालामाल हो रहे छत्तीसगढ़ के किसान, अब तक लगभग 121 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी     |     ग्वालियर में पिता ने बेटी को गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट, तीन दिन बाद होने वाली थी शादी     |     होटल में प्रेमिका को बात करने बुलाया, फिर सीने में मार दी गोली, जानिए पूरा मामला     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें