जून की चोट के बाद हरियाणा के चुनाव परिणाम ने कैसे लौटा दिया बीजेपी का उत्साह

अगर आपसे पूछा जाए 4 जून 2024 और 8 अक्टूबर 2024 में क्या फर्क है तो शायद आपका जवाब हो ‘126 दिनों का अंतर’. मगर यह 126 दिन किसी भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ता के लिए काफी अहम रहे हैं. इन 126 दिनों में बीजेपी ने निराशा से उत्साह तक का सफर तय किया. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे, जिसमें बीजेपी बहुमत के आंकड़े से पहले ही रुक गई थी. तो 8 अक्टूबर को हरियाणा के नतीजे आए, जहां बीजेपी तीसरी बार प्रचंड बहुत के साथ सरकार बनाने जा रही है. हरियाणा की जीत के साथ ही बीजेपी ने 126 दिनों के अंदर तगड़ा बाउंसबैक किया है.

बीजेपी के लिए हरियाणा का विधानसभा चुनाव किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं था. 10 साल तक सरकार चलाने के बाद भयंकर एंटी इनकम्बेंसी झेल रही बीजेपी को कांग्रेस से लोकसभा चुनाव का बदला लेना था. इसलिए इस बार तैयारी जमीनी की गई. किसान आंदोलन, अग्निवीर योजना समेत कई मुद्दों को उठाकर बीजेपी को घेर रही कांग्रेस को उसके ही जाल में फंसाने की रणनीति बनी. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने ‘संविधान खत्म होने’ का जो दांव चला था, वहीं दांव बीजेपी ने चला. दलितों के अंदर मैसेज पहुंचाने का काम किया गया कि कांग्रेस आई तो दलितों पर अत्याचार बढ़ जाएगा.

इसके साथ ही बीजेपी ने बड़ी-बड़ी रैलियों की जगह छोटी-छोटी रैलियां करके हरियाणा के लोगों को समझाने का प्रयास किया. डबल इंजन सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया तो नाराज नेताओं को मनाने के लिए हाईकमान जुटा रहा. बीजेपी ने बूथ मैनेजमेंट पर खास काम किया और पूरे चुनाव को जाट बनाम गैर-जाट बनाने की कवायद में लगी रही. कांग्रेस के भीतर की खींचतान भी बीजेपी के काम आई. बीजेपी अपनी रणनीति में कामयाब हुई और हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी ने इस जीत के जरिए लोकसभा चुनाव का बदला भी कांग्रेस से ले लिया है.

एग्जिट पोल दिखा रहे थे 400 सीट लेकिन आईं महज 240

लोकसभा चुनाव के दौरान सभी एग्जिट पोल ने प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सत्ता में वापसी की भविष्यवाणी की थी. कई एग्जिट पोल तो बीजेपी को 400 से अधिक सीटें जीतते हुए दिखा रहे थे. लेकिन 4 जून को जब नतीजे आए तो सारे एग्जिट पोल फेल हो गए और बीजेपी 240 सीटों पर सिमट गई. तब कांग्रेस ने बीजेपी और एग्जिट पोल का खूब मजाक उड़ाया था. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी कार्यकर्ता निराश हो गए थे. कांग्रेस भी कहने लगी थी कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्मा अब खत्म हो गया है.

बड़े नेताओं की रैली की जगह बूथ मैनेजमेंट पर फोकस

लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी के लिए हरियाणा का चुनाव सबसे पहली और बड़ी अग्निपरीक्षा थी. चुनाव से 6 महीने पहले ही बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को कमान सौंपी थी, लेकिन इस बदलाव के बावजूद बीजेपी का ग्राफ नीचे जाता हुआ दिख रहा था. बीजेपी के अंदरखाने हरियाणा को लेकर बेचैनी थी. यही वजह थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं ने राहुल गांधी या कांग्रेस नेताओं की अपेक्षा कम रैलियां की. ऐसा लग रहा था कि बीजेपी को अपनी हार दिखाई दे रही है, लेकिन असल में बीजेपी अपने बूथ मैनेजमेंट को मजबूत कर रही थी.

कांग्रेस का ओवर कॉन्फिडेंस और बीजेपी को हार का डर

वहीं जब बीजेपी थोड़ा कमजोर दिखने लगी तो कांग्रेस ओवर कॉन्फिडेंस में आ गई. कांग्रेस के अंदर खींचतान मच गई. भूपिंदर सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा की लड़ाई मीडिया की सुर्खियां बनने लगी. इस पर कांग्रेस हाईकमान भी कई दिनों तक शांत बैठा रहा, क्योंकि उसे भी लगने लगा था कि हम हरियाणा जीत रहे हैं. कांग्रेस हाईकमान को बीजेपी के बूथ मैनेजमेंट की भनक तक नहीं लगी. बीजेपी ने अपने बूथ मैनेजमेंट के साथ ही कांग्रेस के भीतर की लड़ाई को मुद्दा बनाया और कुमारी शैलजा के बहाने इसे दलित अस्मिता से जोड़ दिया. बीजेपी की यह रणनीति काम कर गई.

126 दिन में ही बीजेपी ने लिया कांग्रेस से बदला

4 जून के रिजल्ट का 126 दिन बाद यानी 8 अक्टूबर को बीजेपी ने कांग्रेस से बदला ले लिया. सारे एग्जिट पोल ने हरियाणा में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने की भविष्यवाणी की थी, लेकिन नतीजे बीजेपी के पक्ष में आए. अब तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी की इस जीत ने सिर्फ आलाकमान को ही नहीं बल्कि सभी प्रदेशों के बीजेपी कार्यकर्ताओं को बूस्टअप कर दिया है. खासतौर पर उन प्रदेशों के कार्यकर्ता अभी से जश्न के माहौल में हैं, जहां पर (महाराष्ट्र, दिल्ली, झारखंड और यूपी) हाल में चुनाव होने वाले हैं.

निराशा बनी उत्साह, अब आगे की तैयारी में बीजेपी

बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व भी कार्यकर्ताओं को उत्साह को कम होने नहीं देना चाहता है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बीजेपी दफ्तर जाकर कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देंगे. हरियाणा की जीत से अब बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगने लगा है कि अगर हम हरियाणा जैसे मुश्किल टास्क में अव्वल आ सकते हैं तो बाकी जगह तो कमाल कर देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अब चाहेगा कि कार्यकर्ता जून की चोट को भूलकर अक्टूबर की जीत का उत्साह मनाएं और नवंबर या दिसंबर में होने वाले चुनाव में जीत के लिए अभी से तैयारी में जुट जाएं.

सहयोगियों की नजर में फिर कांग्रेस बनी ‘विलेन’

बीजेपी ने हरियाणा में अपनी जीत से कांग्रेस को सहयोगियों की नजर में एक बार फिर विलेन बना दिया है. दरअसल, INDIA में शामिल दलों की ख्वाहिश थी कि कांग्रेस अपने सहयोगियों को साथ लेकर कोई भी चुनाव लड़े, लेकिन कांग्रेस तो ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार थी. इसलिए वह मध्य प्रदेश की तरह हरियाणा में किसी से भी समझौता करने को तैयार न हुई. आम आदमी पार्टी (आप) और समाजवादी पार्टी (सपा) देखते रह गए और कांग्रेस अकेले लड़कर एक बार फिर हार का स्वाद चख चुकी है. इस हार से आने वाले चुनाव में कांग्रेस की बार्गेनिंग पॉवर भी कम हो गई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     PoK में मीटिंग, कश्मीर में अलर्ट… LoC पर भारत ने बढ़ाई चौकसी, हाईटेक हथियारों के साथ 24 घंटे दुश्मन पर नजर     |     अतुल सुभाष का भाई आ रहा दिल्ली, बताया क्या है निकिता सिंघानिया को लेकर आगे का प्लान     |     नवयुग टनल का नाम बदलकर डॉ. मनमोहन सिंह टनल रखा जाना चाहिए- सीएम उमर अब्दुल्ला     |     जंगल में फेंका गर्लफ्रेंड का शव, ताकि खा जाए जानवर…दोस्त के साथ मिलकर बनाया प्लान; कातिल बॉयफ्रेंड की कहानी     |     एक रुपया, एक नारियल…सहारनपुर में PCS अफसर की शादी चर्चा में     |     बीजेपी को जनवरी में मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन पर्व की बैठक में हुई चर्चा     |     नए साल का जश्न मनाना नाजायज…मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुसलमानों से की ये अपील     |     क्या किसी पूर्व प्रधानमंत्री का निगमबोध घाट पर हुआ है अंतिम संस्कार? मनमोहन सिंह को लेकर कांग्रेस का सवाल     |     बेटा जल्दी आ जाऊंगी… घर पर बच्चे करते रहे इंतजार, एक्सीडेंट में चली गई मां की जान     |     धंसी जमीन और फूट पड़ा पानी का ‘ज्वालामुखी’, गड्ढे में समा गया बोरिंग के लिए आया ट्रक; दहशत में जैसलमेर     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें