भोपाल। राजधानी के एक इलाके में ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की संयुक्त टीम ने एक फैक्ट्री पर छापा मारकर यह ड्रग्स पकड़ी, जिसकी कीमत 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। टीम ने मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है। इस कार्रवाई को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया, जिसकी स्थानीय पुलिस को भी भनक नहीं लगी।
यह भी पढ़ें
सूत्रों के मुताबिक यह MD ड्रग्स है, जो कटारा हिल्स में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया बागरोदा पठार में एक फैक्ट्री में बनाई जा रही थी। गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने भारी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी के लिए टीम को बधाई दी। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘गुजरात एटीएस और दिल्ली एनसीबी की टीम ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में मिली बड़ी जीत पर बधाई। हाल ही में भोपाल की फैक्ट्री पर रेड डाली गई और एमडी (ड्रग्स) व उसे बनाने वाला पदार्थ बरामद किया गया, जिसकी कीमत 1814 करोड़ रुपये है।
उन्होंने आगे लिखा, ‘यह उपलब्धि हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के ड्रग्स की तस्करी से लड़ने में उनके अथक प्रयास को दर्शाती है। उनका प्रयास हमारे समाज की सुरक्षा और सेहत की सुरक्षा के लिए अहम है। उनका यह समर्पण सच में तारीफ के काबिल है। भारत को सुरक्षित और सेहतमंद राष्ट्र बनाने के उनके मिशन में उनका साथ देना जारी रखें।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.