छतरपुर में धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश, आसामाजिक तत्व सक्रिय, वारदात CCTV में कैद..0 मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 4, 2024 छतरपुर: छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के प्राचीन मंदिर गौरीशंकर मंदिर पुरानी तसहील के पीछे नवरात्रि के 1 दिन पूर्व बीती बुधवार की सुबह राजेश सक्सेना उर्फ बट्टू दादा निवासी (बड़ी) कुंजरेटी द्वारा मंदिर के सभी झंडे उखाडक़र फेंक दिए एवं मंदिर समिति सदस्यों को गाली गलौच की गई। यह भी पढ़ें इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एमडी ड्रग्स के साथ दो… Jan 12, 2025 बैतूल में झूले से अचानक गिरा तीन माह का मासूम, सिर में आई… Jan 12, 2025 बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई नाबालिग के साथ गैंगरेप, तीन… Jan 12, 2025 समिति सदस्य मंदिर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे देखे तो पता चला कि बट्टू दादा शहर में धार्मिक उन्माद फैलाने के मकसद से यह कार्य कर रहा है। समिति सदस्यों ने थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर उक्त मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की एवं आरोपी की तलाश शुरू कर दी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.