हीरा कार्यालय में अचानक घुसी नागिन, कर्मचारियों में मची अफरा तफरी1 मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 4, 2024 पन्ना : मध्य प्रदेश के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित हीरा कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब अचानक एक ज़हरीली नागिन कार्यालय के अंदर जा घुसी। विशाल ज़हरीले नागिन को देखते ही कर्मचारियों के होश उड़ गए। बता दें कि घटना उस वक्त की है, जब कर्मचारी प्रतिदिन की तरह काम कर रहे थे, तभी अचानक एक ज़हरीली नागिन कार्यालय में घुस गई और कार्यालय में समान, फाइलें और हीरों से भरे बक्सों के आस-पास छुप गई। तत्काल ही कर्मचारियों ने इसकी जानकारी SDERF एवं स्नेक एक्सपर्ट को दी। जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची SDERF एवं स्नेक एक्सपर्ट के द्वारा किसी तरह कड़ी मशक्कत करके ज़हरीली नागिन को कार्यालय से बाहर निकाला और एक डिब्बे में कैद करके उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। यह भी पढ़ें इंदौर में स्पीड से गाड़ी दौड़ाने वाले हो जाएं अलर्ट, 25… Jan 12, 2025 युवा दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया स्वामी विवेकानंद… Jan 12, 2025 उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस युवा दिवस… Jan 12, 2025 स्नेक एक्सपर्ट ने बताया कि यह काफी खतरनाक और ज़हरीली नागिन है, जिसके डसने पर किसी भी व्यक्ति की मौत हो सकती थी। बता दें की इससे पूर्व भी कलेक्ट्रेट में कलेक्टर चेम्बर के बाहर रखे गमले में ज़हरीला सांप निकल चुका है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.