छिंदवाड़ा की पेंच नदी में मिला लापता युवक का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 3, 2024 छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सिंगोड़ी के जैन मोहल्ले में रहने वाले युवक अर्पण जैन का शव गुरुवार को पेंच नदी में सकरा चौरई के पास मिला है। पुलिस ने नदी से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपने घर से बीती रात कहीं चला गया था, इसके बाद बह घर नहीं लौटा परिजन युवक की तलाश कर रहे थे। सिंगोड़ी पेंच नदी के पास युवक का गमछा मिला। यह भी पढ़ें BJP मुस्लिमों को टारगेट करती है और हम चुप रहते हैं… कांग्रेस… Jan 11, 2025 MP: इंदौर के DAVV में अब नहीं होगा इंडिया शब्द का इस्तेमाल,… Jan 11, 2025 5 साल से लिव इन में रहा, फिर गर्लफ्रेंड का मर्डर, 10 महीने… Jan 11, 2025 जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम और पुलिस ने नदी में युवक की तलाश की पेंच पुल से 3 किलोमीटर दूर युवक की लाश दिखी जिसे बाहर पानी से निकाला गया है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अर्पण जैन ने सुसाइड क्यों किया है इस मामले को लेकर पुलिस अभी जांच कर रही है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.