कांग्रेस खोखली हो गई है, BJP इस बार सत्ता से बाहर हो रही… हरियाणा में चुनाव पर बोले अभय चौटाला

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता अभय चौटाला ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में बहुजन समाज पार्टी और आईएनएलडी की गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी सत्ता से बाहर हो रही है और कांग्रेस पूरी तरह से खोखली हो चुकी है. कांग्रेस और राहुल गांधी झूठे वादे करते हैं. इसलिए राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर हो गए.

 अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस के पास हरियाणा में चुनाव लड़ने लायक उम्मीदवार नहीं है. बाहर से पैराशूट कैंडिडेट लाकर हरियाणा में चुनाव लड़ रही है. वहीं, बीजेपी की हालत ऐसी हो गई है कि सीएम नायब सैनी को अभी से अपने नाम के आगे पूर्व लगा लेना चाहिए. इन दोनों ही पार्टियों ने हरियाणा में नशे को बढ़ावा दिया है.

मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर क्या बोले चौटाला?

अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी जा रही है और कांग्रेस के पास तो उम्मीदवार तक नहीं है कि वो ढंग से चुनाव लड़ सके. मेरे सामने कांग्रेस ने जो ऐलनाबाद से अपना उम्मीदवार उतारा है उनका हाल ये है कि जो लोग उसे वोट देने से मना करते हैं वो उनके साथ बदतमीजी करते हैं. इसके अलावा अन्य कई विधानसभाओं में भी बाहर से उम्मीदवार लाकर कांग्रेस ने कई जगह पर बाहरी कैंडिडेटों को थोपा है.

INLD-BSP गठबंधन के सवाल पर भी दिया जवाब

उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन की काफी मजबूत स्थिति है. करीब 35 सीटें ऐसी हैं जहां पर हमारा गठबंधन मजबूत स्थिति में है. यहां पर हम मुकाबले में भी हैं और चुनाव जीत भी रहे हैं. अगले दो दिन में स्थिति और बदलेगी. अगले दो दिन में चुनाव की स्थिति ऐसी भी हो सकती है कि हम अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में भी पहुंच सकते हैं. मेरे और मायावती जी के जलसों में भारी भीड़ उमड़ रही है. सिरसा के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों का हमेशा मुझे आशीर्वाद मिला है. जब पूरी सरकारें मेरे खिलाफ होती थी तब भी यहां से मैं चुनाव जीतता रहा हूं. इस बार हरियाणा में बड़ा बदलाव आएगा और हम अपनी सरकार बनाएंगे.

राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार

राहुल गांधी के जनता को छोटे दलों को वोट ना देने के बयान पर अभय चौटाला ने कहा कि हम रीजनल पार्टी नहीं बल्कि ओरिजिनल पार्टी है. क्षेत्रीय दल तो ये है जो सारा दिन झूठ बोलते हैं. इनके सच बोलने का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जनता से जो वादे की थी उसे पूरा नहीं कर पाई. इसी वजह से जनता ने इनको सरकार से बाहर कर दिया. हम जो वादे करते हैं उन्हें पूरा करते हैं. 1989 में चौधरी देवीलाल ने कांग्रेस के खिलाफ फ्रंट तैयार करके कांग्रेस को देश में खत्म किया था. कांग्रेस ने देश को खोखला कर दिया. कांग्रेस देश को लूट कर खा गई और बीजेपी भी उसी राह पर चल रही है. अब बीजेपी भी सत्ता से बाहर होगी.

बीजेपी की वापसी के दावे पर भी दिया जवाब

चौटाला ने कहा कि ये तो कोई भी दावा कर सकता है कि वो सत्ता में आ रहे हैं, उनकी सरकार बन रही है. आप भी अपनी राजनीतिक पार्टी बनाकर ये दावा कर सकते हो कि हमारी सरकार बनने जा रही है, लेकिन तीसरी बार लोगों को सरकार बनानी है. ये सीएम तो चंद दिनों के लिए सीएम बने हैं. उनके नाम के आगे स्लिप तो लग गई कि ये सीएम है लेकिन ये (नायब सैनी) अगर आज से ही अपने नाम के आगे Ex-CM लिखना शुरू कर दे तो ठीक रहेगा.

हरियाणा में नशे के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा

हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस ने नशे को बढ़ावा दिया है. इस नशे को कोई खत्म करेगा तो इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी की सरकार करेगी. हमारी सरकार बनते ही अगले दिन से ही नशे पर पाबंदियां लग जाएंगी और हरियाणा में नशा दिखाई नहीं देगा. नशा बेचने वाले दिखेंगे नहीं और नशा करने वालों का हम अच्छे अस्पतालों में इलाज करवाएंगे.

बीएसपी के साथ आने से मजबूती के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि किसान-मजदूर देश के अन्नदाता है. हमारे देश के बच्चे सरहदों पर देश की रक्षा करते हैं तो हमें राज में हिस्सा क्यों नहीं मिल सकता. हमारी सरकार क्यों ना बने. हम देश में 80 फीसदी है और 20 फीसदी बचे हुए लोग हम पर राज करते हैं. अब किसान और मजदूर को समझ में आ चुका है कि देश हमसे से ही चलेगा और इसकी शुरुआत हरियाणा से होगी हमारे गठबंधन की सरकार बनेगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     रात को दबे पांव ट्रक ड्राइवर के साथ भागी 19 साल की लड़की, शादी करके अब सताने लगा इस बात का डर…     |     क्या है डंकी रूट… कैसे बांग्लादेशी अवैध तरीके से दिल्ली पहुंच गए, पुलिस ने 9 को दबोचा     |     भारत में HMPV वायरस का तीसरा केस, अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा पॉजिटिव     |     ओले-बारिश…भीषण सर्दी के बीच दिल्ली में मौसम ने ली करवट, जानें अगले 7 दिनों का मौसम     |     पटना: प्रशांत किशोर को मिली जमानत, लेकिन शर्त मानने को तैयार नहीं…जाना पड़ेगा जेल?     |     दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने किया ‘प्यारी दीदी’ योजना का ऐलान, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये     |     भारत में भी पहुंचा चीन वाला HMPV वायरस, क्या फिर आएगी कोई नई महामारी     |     इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर और ड्रग्स की तस्करी करने वाले चार लोगों को पकड़ा     |     इंदौर में डिस्पोजल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे कर्मचारी     |     यूनियन कार्बाइड वेस्ट पर छिड़ी सियासी जंग, CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें