राहुल ने पूरी की फारूक की डिमांड, बढ़ाई रैलियों की संख्या, प्रियंका भी उतरेंगी देश By Nayan Datt On Sep 27, 2024 कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की पहली रैली रामगढ़ में 12.15 बजे होगी जबकि दूसरी रैली 1.50 बजे खौर में होगी. इससे पहले 25 सितंबर को जम्मू कश्मीर में राहुल की दो रैलियां हुई थीं. वहीं, कल से प्रियंका गांधी भी जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगी. प्रियंका शनिवार को दो रैलियों को संबोधित करेंगी. यह भी पढ़ें भारत को समझना है तो यहां के अध्यात्म को समझना होगा…ISKCON… Jan 15, 2025 कांग्रेस के पुराने मुस्लिम चेहरे नदारद, दिल्ली के बदले हुए… Jan 15, 2025 मोहन भागवत पर बोलते-बोलते इंडियन स्टेट पर बोल गए राहुल, BJP… Jan 15, 2025 इस चुनाव में यह उनकी पहली रैली होगी. प्रियंका सबसे पहले कठुआ के बिलावर में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद बिश्नाह में उनकी एक रैली होगी. सूत्रों के मुताबिक, उमर अब्दुल्ला ने मीडिया में तो फारुख अब्दुल्ला ने फोन पर राहुल गांधी से जम्मू में प्रचार ज्यादा करने की सलाह दी थी. इसके बाद गांधी परिवार की रैली की संख्या बढ़ गई है. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.