राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शकरपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां नौवीं कक्षा के छात्र की उसके ही दोस्तों ने पीट पीटकर हत्या कर दी है. आरोपी छात्र उससे नए मोबाइल फोन की पार्टी मांग रहे थे. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई तो आरोपी दोस्तों ने उसे मार डाला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इतने समय में आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है.
वहीं पुलिस आरोपी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मृत छात्र की पहचान शकरपुर में रहने वाले सचिन के रूप में हुई है. वह नौवीं कक्षा में पढाई कर रहा था. मंगलवार को वह नया मोबाइल फोन खरीद कर बाजार से घर लौट रहा था. रास्ते में ही उसके तीन दोस्त मिल गए. यह तीनों भी उसकी क्लास में पढ़ते हैं और नाबालिग हैं. इन छात्रों ने सचिन पर पार्टी देने के लिए दबाव बनाना शुरू किया, लेकिन सचिन ने पार्टी देने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर उसकी अपने दोस्तों के साथ कहासुनी हो गई.
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
आरोप है कि इसी कहासुनी में आरोपी दोस्तों ने सचिन के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसमें सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी छात्रों को भगाया और सचिन को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी छात्रों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं के साथ बीएनएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. तीनों आरोपी छात्र अभी फरार है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.