उत्तर प्रदेश के बागपत से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जिसने भी सुना उसकी आंखों में आंसू आ गए. यहां बेजुबान बंदरों के झुंड ने 6 साल की मासूम की अस्मत लुटने से बचाई है. यह दावा खुद बच्ची के परिवार ने किया है. एक दरिंदा बहला-फुसलाकर उस मासूम को अपने साथ ले गया था. वहां वो बच्ची का रेप करने ही वाला था कि बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. हमले में घायल दरिंदा तुरंत वहां से भाग खड़ा हुआ, जिससे बच्ची की जान बच गई.
रोते-बिलखते बच्ची अपने घर पहुंची. उसने पूरी बात परिवार को बताई. घर वाले थाने पहुंचे. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें आरोपी उस मासूम को अपने साथ ले जाते दिखा है. फिलहाल फरार आरोपी की तलाश जारी है.
क्या बोले बच्ची के पिता?
घटना सिंघावली अहीर के डोला गांव की है. बच्ची के घर वालों ने बताया- बंदरों का झुंड अगर आरोपी पर हमला न करता तो कुछ भी अनहोनि हो सकती थी. बच्ची के पिता ने जब ये बात पुलिस के सामने बताई तो वो फूट-फूट कर रोने लगे. बोले- बजरंगी न होते तो क्या होता. मेरी मासूम की बजरंगी ने ही जान बचाई है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश में जुट गई है.
आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने कहा- जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा. उसकी धरपकड़ के लिए कई टीमों को गठित किया गया है. ये मामला सच में हैरान कर देने वाला है. वहीं, इलाके में यह केस चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का मानना है कि साक्षात बजरंग बली ने खुद आकर बच्ची की जान बचाई है. साथ ही लोग आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की भी मांग पुलिस से कर रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.