गुना जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Sep 22, 2024 गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार देर शाम जिला अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया है। प्रभारी मंत्री अस्पताल की दोनों निर्माणाधीन इमारतों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही एक ईंट उन्होंने जमीन पर पटककर देखी, जो टूट गई। हालांकि प्रभारी मंत्री ने ईंट की गुणवत्ता को लेकर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि मैंने ईंट जोर से पटककर दी थी इसलिए टूट गई। यह भी पढ़ें अचानक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर पहुंच गए… Jan 11, 2025 घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों… Jan 11, 2025 जीतू यादव पर अनुशासनात्मक कार्रवाई से गदगद हुए कमलेश कालरा,… Jan 11, 2025 निरीक्षण के दौरान गोविंद सिंह राजपूत ने अस्पताल बिल्डिंग के निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियरों से भी चर्चा की और नक्शा देखकर पूरे निर्माण कार्य की अब तक की स्थिति जानी। इसके बाद प्रभारी मंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां तैनात कर्मचारियों को हिदायत दी गई कि वे समय पर आएं और किसी तरह की लापरवाही न बरतें। निरीक्षण करते हुए प्रभारी मंत्री मेटरनिटी वार्ड के पास बन रहे नवनिर्मित भवन का जायजा लेने भी पहुंचे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जल्द से जल्द भवन निर्माण करवाकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.