मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी के बाद इंदौर में पुलिस ने नशे के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Sep 22, 2024 इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चला कर नशेड़ियों की धरपकड़ की हिदायत के बाद बाणगंगा क्षेत्र में पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया है, दरअसल इंदौर में तमाम आपराधिक वारदातों में 90% अपराध अवैध रूप से बिकने वाले नशे के सेवन के कारण ही सामने आते हैं और इसी को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से कुछ महिलाओं द्वारा क्षेत्र में नशेड़ियों के खिलाफ शिकायत की थी। यह भी पढ़ें BJP मुस्लिमों को टारगेट करती है और हम चुप रहते हैं… कांग्रेस… Jan 11, 2025 MP: इंदौर के DAVV में अब नहीं होगा इंडिया शब्द का इस्तेमाल,… Jan 11, 2025 5 साल से लिव इन में रहा, फिर गर्लफ्रेंड का मर्डर, 10 महीने… Jan 11, 2025 जिसके बाद विकास कार्यों की सौगात बांटने गए कैबिनेट मंत्री ने सख्त कार्रवाई के दिशा निर्देश पुलिस को दिए थे और उसी के बाद पुलिस रोड़ पर उतरी और लगातार सर्चिंग अभियान चलाया। पुलिस का कहना है कि अभी सर्चिंग अभियान जारी है सख्त कार्रवाई नशेड़ियों पर की जाएगी और अवैध नशे को बेचने वालों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। कुछ विशेष स्थान पर भी पुलिस पहुंची जहां पर नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है लेकिन उन्हें देखकर नशेड़ी वहां से पहले ही फरार हो चुके थे। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.