ग्यारसपुर के तीन मंदिरों में चोरी, चांदी के मुकुट चुराकर ले गए बदमाश, पुजारी की गर्दन पर कुल्हाड़ी रखकर की वारदात मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Sep 15, 2024 विदिशा। जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्यारसपुर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात तीन प्राचीन मंदिरों में चोरी की वारदात हुई है। यहां के श्री बांके बिहारी जी मंदिर में देर रात चोरों ने धावा बोला और भगवान का चांदी का मुकुट लेकर फरार हो गए। मंदिर के पुजारी आनंद स्वरूप महाराज ने बताया कि चोरों ने उनकी गर्दन पर कुल्हाड़ी रखकर मंदिर की चाबी ली और लड्डू गोपाल का मुकुट चुरा कर भाग गए। इन मंदिरों के ताले भी टूटे मानसरोवर घाट पर प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर है, जहां भगवान माता जानकी और लक्ष्मण जी के साथ विराजमान है साथ में लड्डू गोपाल विराजमान हैं। सामने हनुमान जी महाराज की विशाल प्रतिमा है, उनके सिर पर भी चांदी का मुकुट था, वह भी चोर ले गए। इसके अलावा पहाड़ी पर विराजमान मां बिजासन देवी मैया के गर्भगृह की ताले भी टूटे मिले है। यह भी पढ़ें इंदौर में स्पीड से गाड़ी दौड़ाने वाले हो जाएं अलर्ट, 25… Jan 12, 2025 युवा दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया स्वामी विवेकानंद… Jan 12, 2025 उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस युवा दिवस… Jan 12, 2025 बांके बिहारी मंदिर के पुजारी आनंद स्वरूप महाराज ने बताया है कि उन्होंने तीन चोरों को देखा है। मंदिरों पर ग्रामीण लोग काफी संख्या में एकत्रित हो गए हैं । ग्रामीणों का कहना है कि ग्यारसपुर में पहली बार इस प्रकार की घटना देखने में आई है, जहां पर एक साथ इतने मंदिरों में चोरी हो गई। चुराए गए चांदी के मुकुटों की कीमत लाखों में हो सकती है। पुलिस कर रही जांच पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी मंदिरों पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ग्यारसपुर थाना प्रभारी सीमा राय ने बताया कि तीन मंदिरों में चोरी की सूचना मिली है। डॉग स्क्वाड, एफएसएल की टीम मौके पर जांच कर रही है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.