आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 7 यात्रियों की मौत; 10 गंभीर घायल देश By Nayan Datt On Sep 13, 2024 आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बेंगलुरू जा रही एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई तो वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया. वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी है. यह भी पढ़ें असम में 10 महीने के बच्चे में मिला HMP वायरस , देश में कुल… Jan 11, 2025 पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में लाया बारिश, दिल्ली-हरियाणा में… Jan 11, 2025 विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का… Jan 10, 2025 पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को APSRTC की एक बस बेंगलुरू जा रही थी. चित्तूर जिले के पालमनेरू मंडल के पास मोगिली घाट रोड पर बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पहुंच गए. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पास की थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.