शिवपुरी में तीन भालुओं ने चरवाहे पर किया हमला, गंभीर घायल मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Sep 13, 2024 शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में करसेना गांव के पास सतनवाड़ा रेंज के जंगल में एक व्यक्ति पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया, आपको बता दें की भालुओं के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है घायल चरवाहे को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले में आने वाले करसेना गांव का रहने वाला कप्तान सिंह गुरुवार को जंगल में भैंस चराने के लिए गया था। यह भी पढ़ें बैतूल में झूले से अचानक गिरा तीन माह का मासूम, सिर में आई… Jan 12, 2025 बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई नाबालिग के साथ गैंगरेप, तीन… Jan 12, 2025 खंडवा में चाइनीज मांझे पर जिला प्रशासन सख्त, पतंग दुकानों पर… Jan 12, 2025 अचानक तीन भालू वहां आ गए और एक साथ चरवाहे पर हमला कर दिया कप्तान सिंह का कहना है कि उस पर एक लाठी थी जिसके सहारे उसने तीन भालुओं से लड़कर उन्हें भगाया लेकिन भालुओं ने कप्तान को गंभीर रूप से घायल कर दिया है, कप्तान सिंह 30 मिनट तक भालुओं से लड़ता रहा इसके बाद भालू मौके से भाग गए फिर कप्तान सिंह जैसे तैसे डेरा तक पहुंचा और परिजन उसे अस्पताल ले गए। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.