सागर में बारिश से हाहाकार, बरारू गांव में गिरा कच्चा मकान, बड़ा हादसा टला, अलग-अलग जगह बहे दो व्यक्ति मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Sep 11, 2024 सागर : सागर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। जिले में पिछले 24 घंटों में 5.6 इंच औसत बारिश दर्ज की गई। इस दौरान शाहगढ़ में 300 मिमी यानी 12 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। बारिश से शाहगढ़ क्षेत्र के नाले और नदियां उफान पर हैं। इसके अलावा बंडा-बटियागढ़ मार्ग पर केरबना के पुल के ऊपर पानी आ गया। जिससे आवागमन बाधित हुआ है। धसान नदी भी उफान पर है। बहरोल-बांदरी मार्ग बंद हो गया है। सागर में रातभर रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हुई। इससे बरारू गांव में एक कच्चा मकान भरभराकर ढह गया। इस मकान में दो भाइयों का 12 सदस्यों का परिवार रहता है। मकान का अगला हिस्सा सुबह तेज बारिश में गिर गया। गनीमत रही कि इससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। यह भी पढ़ें देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश, बिजली जाने के बाद से… Jan 10, 2025 आधी रात में जंगल में खत्म हुआ कार का पेट्रोल, 112 पर डॉयल… Jan 10, 2025 दतिया में निलंबित शिक्षक से 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया… Jan 10, 2025 वहीं बंडा के रामपुरा गांव में नदी में बाढ़ आने की वजह से एक वृद्ध बह गया, जिसे एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर करीब 1 घंटे बाद निकाला। वहीं सुनार नदी में बाढ़ आने की वजह से गढ़ाकोटा में भी एक व्यक्ति बह गया, जिसे समय रहते बचा लिया गया। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.