भीड़ में मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 14 मोबाइल भी बरामद मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Sep 10, 2024 इंदौर: इंदौर की हीरानगर थाना पुलिस ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर मोबाइल चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 14 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। यह भी पढ़ें BJP मुस्लिमों को टारगेट करती है और हम चुप रहते हैं… कांग्रेस… Jan 11, 2025 MP: इंदौर के DAVV में अब नहीं होगा इंडिया शब्द का इस्तेमाल,… Jan 11, 2025 5 साल से लिव इन में रहा, फिर गर्लफ्रेंड का मर्डर, 10 महीने… Jan 11, 2025 आरोपी का नाम नंदनराम पारदी है, जो मोबाइल फोन को सस्ते दामों में बेचने की फिराक में घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को संदिग्ध हालत में पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी के मोबाइल फोन के संबंध में सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने 14 मोबाइल फोन चुराए हैं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.