आप ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, बीजेपी से आए छत्रपाल सिंह को भी टिकट हरियाणा By Nayan Datt On Sep 10, 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. लिस्ट में 9 उम्मीदवारों का नाम है. पार्टी ने फरीदाबाद से प्रवेश मेहता, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर को टिकट दिया है. सूची में प्रोफेसर छत्रपाल सिंह का नाम भी है. उन्होंने सोमवार को बीजेपी से इस्तीफा दिया और आप का दामन थामा. यह भी पढ़ें शंभू बॉर्डर पर एक और किसान ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम Jan 9, 2025 किसान आंदोलन को खाप नेताओं का समर्थन, हिसार में बुलाई… Dec 29, 2024 चुनाव के नाम पर मजाक किया गया… कांग्रेस ने बताया हरियाणा में… Dec 23, 2024 छत्रपाल सिंह वो नेता हैं जो चौधरी देवीलाल को चुनाव हरा चुके हैं. 1991 में हिसार जिले के घिराय हलके से चौधरी देवीलाल चुनाव मैदान में उतरे थे. तब कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर छत्रपाल ने जीत दर्ज की थी. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.