छतरपुर में छत पर गिरी आकाशीय बिजली, बेटी की मौत,मां सदमे में मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Sep 3, 2024 छतरपुर। छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र के तहत वरद्वाहा तपरन में सोमवार शाम को एक घर की छत पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से एक युवती गंभीर रूप में घायल हो गई। बेटी के बिजली की चपेट में आने से उसकी मां सदमे में आ गई! मां और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बेटी की मौत हो गई। यह भी पढ़ें छोटी बहन को झूला झुला रहा था 13 साल का मासूम, रस्सी में फंसी… Jan 19, 2025 महिला को मरा समझकर फ्रीजर में रखा! अस्पताल में हंगामा, पति… Jan 19, 2025 लापरवाही या मां की मजबूरी! बच्चों को अकेला छोड़कर मजदूरी… Jan 19, 2025 बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम वरद्वाहा तपरन में सोमवार शाम करीब 5 बजे अचानक गाज गिर गई। हादसे में छत पर गेहूं बटोर रही ज्योति पुत्र खुमान पाल उम्र 20 साल की मौत हो गई। मां रामसखी पत्नी खुमान पाल उम्र 45 साल सदमे में है। बिजली गिरने से बेटी ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मां को भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई थी। स्वजन दोनों को जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में डाक्टरों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया। मां सदमे में है। ऐसा पहली बार हुआ जब आकाशीय बिजली बिना पानी बरसे गिरी हो। ज्योति के पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को अन्तिम संस्कार कर दिया गया। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.