उत्तर प्रदेश के देवरिया के बरियारपुर थाना क्षेत्र की एक लड़की दूसरे समुदाय के अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई. गुस्से में लड़की के भाई ने जहर खा लिया. यह सब कुछ थाने के अंदर हुआ जहां भाई अपनी मां के साथ बहन के पीछे-पीछे पहुंचा था. मां और भाई ने थाने पर लड़की को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन वह प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी रही.
बहन अपने फैसले से पीछे नहीं हटी तो भाई ने थाने में सबके सामने ही जहर खा लिया. इससे पुलिस सकते में आ गई. पुलिस ने आनन-फानन में लड़के को देवरिया के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां इलाज के लिए उसे भर्ती कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक, मामला बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाली लड़की दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम करती है.
परिवार वालों को काफी समय तक इसकी भनक नहीं थी. इस दौरान उन्होंने लड़की शादी तय कर दी. नवंबर महीने में शादी की तारीख भी तय हो गई थी. घर में अपनी शादी की हलचल देख लड़की परेशान हो गई. उसने अपने परिवार वालों से प्रेमी के बारे में बात की और उसी से शादी करने की इच्छा जताई लेकिन घरवाले इसके लिए तैयार नहीं हुए. उन्होंने मना कर दिया तो लड़की मंगलवार को थाने पहुंच गई. वह प्रेमी से ही शादी की जिद पर अड़ गई.
लड़की को समझाने की कोशिश की
पीछे-पीछे पहुंचे भाई और मां ने उसे समझाने की काफी कोशिश की. लड़की जब नहीं मानी तो भाई ने जहर खा लिया. इसके बाद थाने में अपर तफरी मच गई. पुलिस ने युवक को तुरंत मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है. सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने अस्पताल पहुंचकर युवक की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इस घटना के बाद पुलिस ने युवक की बहन और उसके प्रेमी को थाने पर बैठा लिया. सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि लड़की अब भी दूसरे समुदाय के प्रेमी के संग ही शादी करने की जिद्द कर रही है. उसके नहीं मानने पर भाई ने जहर खा लिया था। अब उसकी स्थिति सामान्य है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.