जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: BJP ने नए सिरे से जारी की लिस्ट, पहले चरण के 15 उम्मीदवार घोषित देश By Nayan Datt On Aug 26, 2024 जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. यह लिस्ट केवल पहले फेज के लिए जारी की गई है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 8 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसे उसने वापस ले ली थी. इस लिस्ट में 14 मुस्लिम उम्मीदवार थे. यह भी पढ़ें भारत को समझना है तो यहां के अध्यात्म को समझना होगा…ISKCON… Jan 15, 2025 कांग्रेस के पुराने मुस्लिम चेहरे नदारद, दिल्ली के बदले हुए… Jan 15, 2025 मोहन भागवत पर बोलते-बोलते इंडियन स्टेट पर बोल गए राहुल, BJP… Jan 15, 2025 क्रम सीट उम्मीदवार का नाम 1 पाम्पोर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी 2 राजपोरा अर्शीद भट्ट 3 शोपियां जावेद अहमद कादरी 4 अनंतनाग पश्चिम मोहम्मद रफीक वानी 5 अनंतनाग सैयत वजाहत 6 श्रीगुफवाड़ा सोफी यूसुफ 7 शानगुस अनंतनाग पूर्व वीर सराफ 8 इंदरवल तारिक कीन 9 किश्तवाड़ शगुन परिहार 10 पाडेर-नागसेनी सुनील शर्मा 11 भदरवाह दलीप सिंह परिहार 12 डोडा गजय सिंह राणा 13 डोडा पश्चिम शक्ति राज परिहार 14 रामबण राकेश ठाकुर 15 बनिहाल सलीम भट्ट Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.