लद्दाख में बनाए गए 5 नए जिले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया ऐलान देश By Nayan Datt On Aug 26, 2024 मोदी सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नए जिले बनने से लद्दाख के लोगों को फायदा होगा. शाह ने कहा कि मोदी सरकार लद्दाख के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. यह भी पढ़ें समंदर के नए सिकंदर… PM मोदी ने देश को समर्पित किए तीन… Jan 15, 2025 यूसीसी में लिव-इन रिलेशन में रहने वाले लोगों के लिए क्या… Jan 15, 2025 रांची में दिनदहाड़े बीच सड़क गाड़ दी लाश, 50 आदिवासियों ने… Jan 15, 2025 शाह ने ट्वीट कर कहा, गृह मंत्रालय ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है. पीएम मोदी के विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने के दृष्टिकोण के तहत यह फैसला लिया गया है. नए जिलों में जास्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग शामिल हैं. साल 2019 में लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया गया था और इसे एक नया केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था. उस समय केंद्रशासित प्रदेश में सिर्फ दो जिले ही थे- लेह और कारगिल. वहीं, लद्दाख में पांच और नए जिले (जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग) बनाए गए हैं. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.