लद्दाख में बनाए गए 5 नए जिले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया ऐलान देश By Nayan Datt On Aug 26, 2024 मोदी सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नए जिले बनने से लद्दाख के लोगों को फायदा होगा. शाह ने कहा कि मोदी सरकार लद्दाख के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. यह भी पढ़ें चुनाव नियमों में संशोधन मामला: जयराम रमेश की याचिका पर… Jan 14, 2025 सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली तो क्या करेंगी पूर्व… Jan 14, 2025 59 सीटों पर चर्चा, 18000 दलित युवयों की तैनाती… दिल्ली चुनाव… Jan 14, 2025 शाह ने ट्वीट कर कहा, गृह मंत्रालय ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है. पीएम मोदी के विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने के दृष्टिकोण के तहत यह फैसला लिया गया है. नए जिलों में जास्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग शामिल हैं. साल 2019 में लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया गया था और इसे एक नया केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था. उस समय केंद्रशासित प्रदेश में सिर्फ दो जिले ही थे- लेह और कारगिल. वहीं, लद्दाख में पांच और नए जिले (जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग) बनाए गए हैं. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.