बाइक पर पलटा लकड़ियों से भरा ट्रक, तीन की मौत राजस्थान By Nayan Datt On Aug 25, 2024 जयपुरः राजस्थान के चूरू जिले के सालासर थाना क्षेत्र में बीती रात लकड़ियों से भरा ट्रक बाइक पर पलट गया जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पार्वतीसर पुलिया के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक के ऊपर पलट गया जिससे बाइक सवार शाहरुख खान (22), सोयल (20), और सद्दाम (18) की मौत हो गई। यह भी पढ़ें कोटा से अचानक गायब हुई बिहार की कोचिंग छात्रा, 6 दिन बाद… Jan 13, 2025 लवली कंडारा केस में CBI की इंट्री, पुलिस की बढ़ी मुश्किलें,… Jan 11, 2025 IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए… Jan 10, 2025 पुलिस ने बताया कि शाहरुख खान और सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सोयल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक को जब्त कर फरार चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.