हरदा। जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर तेज वर्षा का दौर जारी है। शनिवार रात ऊपरी क्षेत्रों में हुई तेज वर्षा से जिले की अधिकांश नदियां और नाले रविवार सुबह से उफान पर आ गए। इस कारण नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर करीब छह घंटे यातायात बंद रहा।
यह भी पढ़ें
जिला मुख्यालय से दो किमी दूर कड़ौला गांव स्थित मटकुल नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल डूब गया। रविवार तड़के पांच बजे से हाईवे पर आवागमन रुक गया। बड़े वाहन पुल के दोनों ओर खड़े रहे। बड़े वाहनों की कतार लग गई। वहीं छोटे चार पहिया वाहन, बाइक और यात्री बसों ने करीब 12 किमी का अतिरिक्त सफर तय किया। जिन वाहन चालकों को अतिरिक्त मार्ग चालू होने की जानकारी थी. उन्होंने आवागमन किया। मटकुल पुल पर पानी कम होने के बाद सुबह करीब 11 बजे बड़े वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया।
गौरतलब है कि वर्षा के इस सीजन में पहली बार स्टेट हाईवे पर यातायात बंद हुआ है। मटकुल के अलावा शहर से सटकर बहने वाली अजनाल नदी का भी जलस्तर बढ़ा हुआ था। हालांकि पुल से नदी का जलस्तर करीब चार फीट नीचे था। इस कारण यातायात बंद नहीं हुआ।
स्टेट हाईवे पर मटकुल पुल पानी में डूबने से वाहन चालक हाईवे स्थित सोया प्लांट के सामने से नीमगांव मार्ग होते हुए सामरधा गांव होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। जिन वाहन चालकों को खंडवा की ओर जाना था, वह भी इसी वैकल्पिक मार्ग से गुजरे। हालांकि वैकल्पिक मार्ग पर भी सामरधा गांव के पास नाले के रपटे पर करीब डेढ़ फीट पानी था। इसके बावजूद वाहन चालक आवागमन करते रहे। वाहन चालकों को आवागमन से रोकने के लिए ग्राम पंचायत सामरधा के कोटवार की ड्यूटी लगाई गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.