धड़ल्ले से चल रहा था ऑनलाइन सट्टे का व्यापार, क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई कर आरोपियों को किया गिरफ्तार मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Aug 24, 2024 ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए सट्टा लगवाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जम्मू और तेलंगाना के रहने वाले हैं और ग्वालियर के तानसेन नगर इलाके में किराए पर फ्लैट लेकर इनके द्वारा यह सट्टा लगाया जा रहा था। फ्लैट कारण राठौर नाम के व्यक्ति द्वारा किराए पर लिया गया था और वही इस पूरे गिरोह का मुखिया बताया गया है। लेकिन पुलिस टीम के पहुंचते ही करण वहां से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा मोबाइल लैपटॉप राउटर्स और ऑनलाइन गेमिंग एप से जुड़ा सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस टीम इनसे पूछताछ करते हुए मुख्य आरोपी कारण राठौर की तलाश में लगी है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.