‘दो गज जमीन के नीचे’ से ‘स्त्री 2’ तक, पिछले 52 सालों में ऐसे बदले बॉलीवुड फिल्मों के भूत

भारत का सिनेमाई इतिहास बहुत पुराना है. लेकिन उससे भी ज्यादा पुरानी हैं, देश में गूंजने वाली किंवदंतियां, यानी वो गली-कूचों की कहानियां जो दादी-नानी के मुंह से सुनकर हम सब बड़े हुए हैं. आज भी किसी पुराने से गांव के, पुराने से बरगद या नीम के पेड़ पर बैठने वाली सदियों साल पुरानी चुड़ैलों के शरीर से लिपटने की कहानी सुनाकर बच्चों को माएं खाना खिलाती हैं. कहने का मतलब ये है कि हमारे देश की लोक कथाओं में भूत-प्रेतों का अस्तित्व बहुत अच्छे तरीके से रचा बसा है और उन्हीं कहानियों को लेकर बड़े पर्दे पर गढ़ने की कोशिश फिल्ममेकर्स ने की है. लेकिन तकनीक अब बदल चुकी है और उसके साथ ही बदल चुके हैं सिनेमा के ये भूत.

नई तकनीकों के साथ हॉरर फिल्मों में भूतों का लुक भी पूरी तरह से बदल चुका है. पहले के सिनेमा में अगर कोई लड़की भूत बनती थी तो उसके लिए आंखों में लेंस लगाया जाता था. अगर कोई लड़का भूत बनता था तो उसके चेहरे पर हैवी मेकअप किया जाता था, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है. आज के सिनेमा में तकनीक का इस्तेमाल कर भूतों के अलग से चेहरे बनाए जाते हैं.

इसके अलावा पहले के वक्त में जब लोगों को डराना होता था तो मेकर्स दरवाजे के साउंड, पानी के गिरने की आवाजें और कैमरे के एंगल्स और लाइटिंग पर फोकस करते थे. हालांकि आज की फिल्मों में कहानी पूरी तरह से अलग है. आज की फिल्मों में वीएफएक्स की मदद से भूतों को रूप दिया जाता है, फिर उनके तैयार वीएफएक्स पर सीन के हिसाब से मोशन सेटिंग की जाती है, जिससे वह रियल फील देते हैं. मेकर्स आज की जनरेशन के लिए उनके हिसाब से भूतों को डिजाइन करते हैं. लेकिन एक और चीज है जिससे आज के भूतों की पहचान है, वह है उनकी बैक स्टोरी जिसे आजकल एक खास तरह से बिल्डअप दिया जाता है. ताकि कैरेक्टर और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाए, आज हम आपको बताते हैं कि कैसे सिनेमा के बदलने के साथ फिल्मों में ‘भूतों’ की सूरत और उनकी कहानी दोनों बदल गई है.

1. ‘दो गज जमीन के नीचे’ का भूत

30 दिसंबर 1972 के दिन रिलीज हुई ‘दो गज जमीन के नीचे’ फिल्म अमीर साइंटिस्ट राजवंश और उसकी धोखेबाज पत्नी अंजली पर बेस्ड है. इस फिल्म में साइंटिस्ट का किरदार सुरेंद्र कुमार ने निभाया था और अंजली के रोल में शोभना को दिखाया गया था. फिल्म में काफी डरावने सीन हैं. इस फिल्म में सत्येन कप्पू, धूमल, हेलन और इम्तियाज खान जैसे कई सितारों ने मुख्य भूमिका निभाई है. ‘दो गज जमीन के नीचे’ फिल्म में राजवंश की संपत्ति के लिए अंजली उसे अपने पुराने प्रेमी के साथ मिलकर मार देती है और उसकी लाश को वो दोनों कब्रिस्तान में दफना देते हैं. फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब राजवंश अपनी मौत का बदला लेने के लिए एक जोंबी के रूप में वापस आता है. फिल्म में जोंबी दिखाने के लिए एक्टर के हैवी मेकअप किया गया है.

2. ‘जानी दुश्मन’ का भूत

जबरदस्त हॉरर फिल्म ‘जानी दुश्मन’ में शत्रुघ्न सिन्हा ने भूत का किरदार निभाया था. फिल्म में दुल्हन के जो़ड़े में किसी महिला को देखकर ‘भूत’ भड़क जाता था और उसे किडनैप कर लेता था. फिल्म में भूत को भालू की तरह दिखाया गया था. शत्रुघ्न सिन्हा के चेहरे पर हैवी मेकअप किया गया था. इसके साथ ही चेहरे को भालू की तरह दिखाने के लिए बालों का इस्तेमाल किया गया था. फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा एक और किरदार में भी थे इसलिए उनको दो-दो कॉस्ट्यूम बदलने पड़ते थे. हालांकि इस फिल्म में ये इस भूत की बैकस्टोरी को उतना हाइलाइट नहीं किया गया था.

5. ‘काकुड़ा’ का भूत

‘काकुड़ा’ मूवी की कहानी एक तड़पती हुई आत्मा की है. जिन किंवदंतियों की बात शुरूआत में की गई ये फिल्म उसका एक बढ़िया उदाहरण है. फिल्म में साकिब सलीम, सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख ने लीड रोल निभाया है. फिल्म में मथुरा का एक छोटा सा गांव रतौड़ी दिखाया गया है. रतौड़ी गांव श्रापित है और वहां काकुड़ा का साया है. फिल्म में हर घर में दो दरवाजे हैं, एक बड़ा और एक छोटा.

गांव में हर मंगलवार को ठीक सवा सात बजे किसी भी पुरुष को घर का छोटा गेट खोलना पड़ता है. अगर घर का दरवाजा नहीं खुलता तो घर के पुरूष की 13वें दिन मौत हो जाती है. फिल्म में ‘काकुड़ा’ का किरदार निभाने वाले भूत को देखकर आपको हल्क का कैरेक्टर याद आ जाएगा. फिल्म का प्लॉट काफी अच्छा है जिसमें सस्पेंस भर-भरके है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     जब बिल्ली के साथ सो गईं हानिया आमिर… बोलीं- ‘बहुत हो गईं शादी-वादी’     |     खराब फॉर्म के बाद प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे विराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने मांगी ये चीज     |     क्यों न मचे शेयर बाजार में कोहराम, 7 दिन में विदेशी निवेशकों ने निकाल लिए 17 हजार करोड़     |     Google पर 2025 में आएंगे AI से जुड़े 10 बड़े अपडेट, सुंदर पिचाई ने बताया प्लान     |     पैसों की तंगी से है परेशान…तो जरूर करें इस मंदिर में दर्शन और चढ़ा दें एक सिक्का!     |     पाकिस्तान: बलूचिस्तान में पुलिस चौकी पर हमला, गोला-बारूद के साथ मोटरसाइकिल तक छीन ले गए उग्रवादी     |     नेहरू-गांधी भी थे प्रयागराज की इस कचौड़ी के दीवाने, महाकुंभ में आप भी लें इसका स्वाद     |     देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश, बिजली जाने के बाद से घर से आई बदबू तो हुआ खुलासा     |     आधी रात में जंगल में खत्म हुआ कार का पेट्रोल, 112 पर डॉयल किया तो पुलिस ने पहुंचाया     |     दतिया में निलंबित शिक्षक से 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया बाबू, बहाली के लिए मांगे थे रुपये     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें