कोरोना पर लगी लगाम- तीसरे दिन भी आए 50 हजार से कम केस, 347 ने तोड़ा दम देश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 कोरोना की तीसरी लहर अब थमती हुई नज़र आ रही हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 27,409 नए कोरोना केस आए और 347 लोगों की मौत हुई, जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 34,113 नए मामले आए थे और 346 लोगों की जान गई थी। वहीं, पिछले 24 घंटे में 82 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 55 हजार एक्टिव केस कम हो गए। यह भी पढ़ें पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम… Aug 31, 2025 दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश… Aug 31, 2025 दिल्ली की बात करें तो सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 586 नए मामले सामने आए, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.37 प्रतिशत है और सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 3,416 हो गई है. कोरोना का रिकवरी रेट 98.40 है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.18 प्रतिशत है जबकि डेथ रेट 1.41 प्रतिशत है। Share